शंकरगढ़ में बेखौफ चोरों ने लाखों के जेवरात,नगदी उड़ाई
एक ही रात में चोरी की चार घटनाओं से दहशत
शंकरगढ़, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बावजूद आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
यमुनापार में हुई 4 हत्याओं के दूसरे दिन ही बेखौफ चोरों ने शंकरगढ़ क्षेत्र में लाखों का माल पार कर दिया। चोरी की तीन घटनाएं मकान में और एक प्राथमिक विद्यालय में हुई है, सभी मामलों की शिकायत पुलिस से की गई है।
चोरी की सबसे बड़ी घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आमगोंदर की है। राममोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय मथुरा सिंह पेशे से ठेकेदार हैं और ट्रक चलवाते हैं। बीती रात वह किसी कार्य के सिलसिले में बाहर गए थे जब घर लौट कर आए तो रात के दूसरे पहर तकरीबन 3 बज चुके थे और सो गए।
सुबह जब नींद खुली तो कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त था, माजरा समझ में आते ही पूरे घर को छान मारा।फिर पता चला कि बेखौफ चोरों ने उनके घर के एक कमरे से लाखों रुपए नगदी समेत कीमती सोने चांदी के जेवरात और तीन बक्सा उठा ले गए।भुक्तभोगी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।
भुक्तभोगी के अनुसार चोरों ने करीब करीब ढाई लाख रुपए नगदी समेत आठ लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए।दो बक्सा घर से कुछ दूरी पर खाली पड़ा हुआ मिला,जबकि एक बॉक्स उठा ले गए।
इसी तरह इनके घर के पीछे रहने वाले धनंजय मिश्रा के मकान का ताला तोड़ बर्तन और कपड़ा उठा ले गए। इसी तरह विनोद कुमार सिंह पुत्र जगजीवन सिंह जनवा और सुभाष पुत्र हनुमान के यहां भी ताला तोड़े गए लेकिन कोई समान नहीं ले जा पाये।इस दौरान पुलिस को छानबीन में एक जिंदा कारतूस भी मिला है।
इसी तरह प्राथमिक विद्यालय गढ़वा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राम सिंह ने भी पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों रुपए के सामान पर से हाथ साफ कर दिया है।
आलोक गुप्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें