अझुवा नगर प्रसासन धन का बंदरबाट करने में जुटा
बिना सभासदों के प्रस्ताव दिए मनमाने ढंग से कराए जा रहे निर्माण कार्य
अझुवा,कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): इन दिनों नगर पंचायत अझुवा में व्यप्त भृष्टाचार एव गबन को लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी को सपथ पत्र देकर नगर पंचायत अझुवा प्रसासन द्वारा बरती गई अनियमितता एव धन के बंदरबांट को लेकर सिकायत कर जांच की मांग की है ।
लेकिन इधर प्रस्ताव के कोरम पूर्ण ना होने पर नगर प्रसासन ने धन के बंदरबाट में जुट गया जिसके चलते जिन निर्माणों में धांधली बरती गई वहाँ पर अबैद्य तरीके से फिर से निर्माण कार्य कराए जा रहे है
बता कुछ महीनों पहले अझुवा वार्ड न 2 अम्बेडकर नगर डूडा कलोनी के पास स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाया गया था जिसके निर्माण में घोर धांधली की गई थी इधर सभासदों द्वारा कराए गए कर्यो की उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग को देखते हुवे नगर प्रसासन ने वीना बोर्ड की सहमति लिए मरम्मत एव निर्माण कार्य करवा रही है ।
सभासदों ने आरोप लगाया है कि जेम्पोर्टल द्वारा खरीदे गए उपकरणों में शुद्ध रेट से दोगुने दाम का बिल लगा कर पेमेंट किया गया है यही नही अब तो हद ही हो गयी विना बोर्ड की सहमति लिए अनावश्यक कार्यो एव उपकरणों की खरीद कर धन का बंदरबाट किया जा रहा है ।
सबसे बड़ा सवाल आखिरजिम्मदारो को धन के बंदरबाट में कौन कर रहा है सहयोग जबकी शाशन के मंशानरूप कार्य नही हो रहे कब होगी जांच यदि निष्पक्ष जांच हुई तो कई बड़े जिम्मदारो के विरुद्ध हो सकती है कार्यवाही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें