डॉ सोने लाल गरीबों, किसानों एवम शोषित समाज के थे मसीहा : विद्याकान्त
घूरपुर,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): अपना दल के संस्थापक डॉ सोने लाल पटेल आजीवन कमेरा, किसान, शोषित,वंचितो के अधिकारो के लिए संघर्ष करते रहें। अनेकों बार आम जनमानस के हितों एवम अधिकारों की लड़ाई के दौरान पुलिस की लाठी व जेल यात्रा तक करनी पड़ी किन्तु डॉ पटेल कभी भी अपने संकल्प से तनिक भी विचलित नहीं हुए।
उनके द्वारा किये गये अनेकों नेक एवम साहसिक कार्य के बदौलत ही आजीवन लोगों के दिलों मे जीवित रहेंगे।उक्त बातें युवा समाजसेवी एवम अपना दल के नेता विद्याकान्त कोल नें घूरपुर के कर्मा मे आयोजित सोने लाल पटेल जयंती को संकल्प दिवस के रूप मे आयोजित कार्यक्रम मे बोल रहें थे।
इस दौरान युवा नेता विद्याकांत नें डॉ सोने लाल से जुड़े अनेकों बातें आम जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किये। उक्त कार्यक्रम मे अपना दल के अनेकों पदाधिकारियों नें भी सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ सोने लाल पटेल के जीवन संघर्षो एवम पदचिन्हो पर युवाओं को आत्मसात कर चलने के लिए प्रेरित किये ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें