रविवार को पौधरोपण का बना नया रिकॉर्ड




वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सांसद व विधायक ने लगाए पौधे 

बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेमानी:  विधायक कोरांव  


कोरांव, प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान 4 जुलाई को विकासखंड कोरांव के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामपंचायतों में प्रयागराज यमुना पार की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी व  क्षेत्रीय विधायक कोरांव राजमणि कोल के द्वारा पौधरोपण किया गया।  

सांसद रीता बहुगुणा जोशी के साथ वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत कुकरहटा ग्राम पंचायत की प्रधान मांडवी सिंह ने भी पौधरोपण किया । इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक ने भी वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में कई ग्राम प्रधानों के साथ में वृक्षारोपण कार्यक्रम मे में प्रतिभाग किया । 

विकासखंड कोरांव  के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में 187000 , वृक्षों का पौधरोपण किया गया। जिन  - जिन ग्राम पंचायतों में विधायक के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया  उनमें सिकारो  किहुनी कला खुर्द ,  बह रैचा के ग्राम प्रधान सामिल रहें । आदि ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने सार्वजनिक तालाबों पर वृक्षारोपण किया। 

 वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज यमुनापार की लोकप्रिय सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में पेड़ लगाना सबसे आवश्यक हो गया है। वृक्ष न केवल सुंदरता को बढ़ाते हैं साथ ही साथ  पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में इनकी भूमिका अहम है ।

आगे उन्होंने कहा कि न केवल शासन की मंशा को ध्यान में रखते हुए बलिक अपने व्यक्तिगत स्तर पर भी पेड़ लगाना और उसका संरक्षण करना हर व्यक्ति का दायित्व बनता है। 

क्षेत्रीय विधायक के द्वारा  सिकरों ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने कहा कि समाज को हरियाली के साथ वृक्षों की महत्वता के बारे में जागरूक करते  रहना चाहिए । आगे उन्होंने कहा कि प्राण वायु को संरक्षित करना और उसके उत्पादन को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

 क्योंकि प्राणवायु जिसे हम ऑक्सीजन भी कहते हैं उसकी वैश्विक महामारी को रोना में  में अहमियत इंसान को पता चल चुकी है । ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक अनमोल तोहफा देकर जाएं।

 उन्होंने आगे कहा कि बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेमानी है ,  ऐसे में पर्यावरण संरक्षण का यह संदेश जन-जन तक पहुंचाना सभी नागरिकों का दायित्व है।

 

 पूर्व ब्लाक प्रमुख कोराव अव्यक्त राम मिश्र ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जैसा शास्त्रों में कहा गया है कि 10 पेड़ एक पुत्र के समान हुआ करते हैं पेड़ों की भी रक्षा आप लोग पुत्रों की तरह करें जिससे भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके।   

वहीं वृहद  वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सिकरों  सुशील कुशवाहा ने लोगों को वृक्षों की महत्ता को बताते हुए कहा कि पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना बिल्कुल भी नहीं की जा सकती  । प्रत्येक व्यक्ति को सोचना चाहिए कि आज हम जो सांस ले रहे हैं वह किसी हमारे जैसे व्यक्ति द्वारा लगाए गए पौधों की वजह से ही है । 

हर नागरिक को पौधों की महत्ता को समझना चाहिए पेड़ पौधे की वजह से ही मानव जाति सुरक्षित है । कोरोना के इस भीषण त्रासदी में ऑक्सीजन की कमी ने लोगों को पेड़ों की महत्ता को बता दिया है । सभी लोगों को अपने-  अपने जीवन में पेड़ अवश्य लगाना चाहिए 


वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी कोरांव रमाशंकर सिंह  , सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामसूरत यादव , ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक मिश्रा  ,इंद्र बहादुर सिंह , सत्येंद्र पांडे , विधायक पीआरओ रामाश्रय शुक्ला  , सहित कई ग्राम प्रधानों ने भी  अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न