घूरपुर में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज
ब्लॉक प्रमुख चुनाव का मामला
घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): ब्लॉक प्रमुख चुनाव की रस्साकसी के बीच घूरपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ बीडीसी सदस्यों के गायब करने के आरोप में अपहरण का केस दर्ज किया गया है ।
घूरपुर थाना क्षेत्र में आने वाले जसरा ब्लॉक प्रमुख के पद के चुनाव मैदान में सपा से अजित सिंह उर्फ पप्पू सिंह प्रत्याशी हैं तो वहीं भाजपा ने चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है । शनिवार के दिन बीडीसी अपने अपने मत का प्रयोग कर ब्लॉक प्रमुख चुनेंगे ।
पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही दोनो उपरोक्त प्रत्याशी बीडीसी सदस्यों से संपर्क कर अपने पाले में मतदान करने के प्रयास में थे । अभी विगत दिनों हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के संपन्न होने के बाद ही निर्वाचन आयोग ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तिथि एकाएक घोषित कर दी ।
जिससे एक पक्ष ने दर्जनों बीडीसी सदस्यों को गायब कर दिया था । जिस मामले में घूरपुर पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें