विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

 

फांसी के फंदे में लटकता मिला शव 

 कोरांव, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरी में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है बताया जाता है।

 कि पूनम देवी पुत्री विंध्यवासिनी प्रसाद निवासी जिला मिर्जापुर ब्लाक हलिया दुर्जनीपुर गांव का चार वर्ष पूर्व विवाह विनय उर्फ़ माधव प्रसाद पुत्र मुरलीधर निषाद निवासी कोरांव खजुरी कुण्डरी कोटिया के साथ हुआ था।

 वही बीती रात खजुरी मे पूनम का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया ।

जिस पर सूचना पर पहुचे मायके वालों ने दहेज कि मांग मे पूनम कि हत्या का आरोप पति विनय सहित सास कुसुम देवी दिनेश कुमार भगवान दास आदि पर लगाया है ।

 जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर महिला का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न