बहादुरपुर ब्लाक में चार लोगो ने खरीदा प्रमुख पद का फार्म


हनुमानगंज,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग):  क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद चुनाव के लिए मंगलवार को लीज निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी प्रमुख पद के लिए नामांकन 08-और मतदान 10-जुलाई को सुबह 11-बजे से 3-बजे तक होगा पहले दिन बहादुरपुर ब्लाक में प्रमुख पद के लिए 4-नामंकन फार्म खरीदे गए।

जिसमे  पवन दुबे,अंगद यादव,चंद्रजीत यादव,निवर्तमान बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख अरुणेंद्र यादव उर्फ डब्बू ने नामांकन फार्म खरीदे बहादुरपुर के 93-क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रमुख चुनेंगे जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी गई है।

 08-जुलाई को नामांकन फार्म जमा किया जाएगा इसी दिन दोपहर तीन बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी 09- जुलाई को सुबह 11-से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी होगी 10-जुलाई को सुबह 11-से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।

 इसके बाद मतों की गणना की जाएगी बहुत ही दिलचस्प रहेगा बहादुरपुर ब्लॉक का इस बार का चुनाव अभी तक सत्ताधारी पार्टी एवं मुख्य विपक्षी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं किया है अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है और विजयश्री किसे प्राप्त होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न