युवती ने गांव के ही युवक पर बलात्कार व जान से मारने की धमकी का आरोप लगा एसपी से की शिकायत

 

सिराथू, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग):  सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए एसपी कौशाम्बी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि गांव का ही एक युवक पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरन बलात्कार करता रहा जब पीड़िता इस बात का विरोध करती तो युवक जान से मारने की धमकी देता युवती लोक लाज के लज्जा से परिजनों को भी इस बात की खबर नही होने दी । 

हद तो तब हो गयी जब युवक तीन हफ्ते पहले पीड़िता से शारिरिक सम्बंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया व युवती के साथ जबरन बलात्कार करने लगा ।

 युवती ने किसी तरह आपबीती परिजनों को बताई तो परिजन युवक के परिजन के पास उलाहना लेकर गए तो युवक के परिजनों ने पीड़िता सहित उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देने लगे पीड़िता ने न्याय के लिए सैनी पुलिस से गुहार लगाई जहां पीड़िता की नही सुनी गई पीड़िता ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को शिकायती पत्र देकर युवक पर बलात्कार व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न