सीलन से ढहा मकान, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

 



पत्नी व तीन बच्चे भी मलबे में दबे, हालत गंभीर

चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): तहसील क्षेत्र के उजिहिनी खालसा गांव में बुधवार की भोर हुई भारी बरसात से हुई सीलन के कारण एक मकान ढह गया। इससे मकान के अंदर सो रहा परिवार मलबे में दब गया। इसमें गृहस्वामी की मलबे में दबने से मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल है। इलाज के लिए घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार चायल ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से  परिवार में कोहराम मच गया।

 उजिहनी खालसा निवासी लालचंद्र (50)  पुत्र बचउ लाल मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार के लोगों का कहना है कि मंगलवार की रात खाना खाने के बाद लालचंद्र परिवार के साथ अपने कच्चे मकान में सो रहा था। बुधवार को सुबह भोर में हुई तेज बारिश और सीलन के कारण लालचंद्र का दो कमरे का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। 

इसमें लालचंद्र समेत उसका परिवार मलबे में दब गया। मलबे में दबे लोगों की चीखपुकार के बाद इकट्ठा हुए पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत से सभी को बाहर निकाला। सिर पर गंभीर चोट लगने से लालचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

 जबकि पत्नी संगीता सहित बेटी सृष्टि(3) व दो बेटे निशु(7) व आशु(12) गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को सुबह ही इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी तरफ सूचना पाकर तहसीलदार चायल रामजी अपनी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक लालचन्द्र के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया है। 

पीड़ित परिवार से मिले सपाई, दी आर्थिक सहायता

 बुधवार को उजिहिनी खालसा गांव में मकान के मलबे में दबने से हुई मजदूर लालचन्द्र को मौत को लेकर जिले के समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा। पार्टी के पूर्व जिला महासचिव नवार अहमद खान और राकेश सिंह उर्फ भोला पटेल की अगुवाई में पहुंचे सपाइयों ने पीड़ित परिवार को पांच पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न