रायफल की बट से महिला का सिर फोड़ा

 

 सरांय अकिल / कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): स्थानीय कोतवाली इलाके के इमली गांव निवासी बबली देवी पत्नी रामतीरथ की पूर्व प्रधान गिरीश मिश्रा से पुरानी अदावत चली आ रही है। इसी रंजिश में शनिवार रात गिरीश मिश्रा अपने साथियों के साथ बबली देवी के घर पर धावा बोल दिया।

 गाली-गलौज करते हुए बबली की पिटाई कर दी। यही नहीं बबली के मुताबिक पूर्व प्रधान गिरीश मिश्रा ने विरोध करने पर रायफल की बट से उसका सिर फोड़ दिया। चीख पुकार सुन लोगों को मौके की ओर आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बबली देवी ने कोतवाली पहुंच मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है। 

वहीं विपक्षी पूर्व प्रधान ने भी थाना में शिकायती पत्र देकर बबली के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस लिखा पढ़ी कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न