श्रेष्ठा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के मेधावी छात्र छात्राओं को अध्ययन हेतु मिली आवासीय सुविधा

   

       

चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिला विद्यालय निरीक्षक बलि राज राम ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा श्रेष्ठा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के मेधावी छात्र छात्राओं को अध्ययन हेतु आवासी सुविधा प्रदान करने के लिए प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021 में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों में से कक्षा नवमी बालिका वर्ग में मालती देवी नीलम देवी खुशबू देवी इसी प्रकार बालक वर्ग में जय सिंह अतुल कुमार बादल तथा कक्षा 11 में बालिका वर्ग में नीलक्षी चौधरी, मधुरानी, अंचल भारती एवं बालक वर्ग में अंकित सिंह, अमन वर्मा व धीरज दास प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 जिसमें से कक्षा 9 में बालक वर्ग में पंजीकृत संख्या 445 में परीक्षा में शामिल हुए 257 , बालिका वर्ग में 272 पंजीकृत में परीक्षा में शामिल हुए 169,  इसी प्रकार कक्षा 11 में बालक वर्ग में पंजीकृत संख्या 214 में 148 परीक्षा में शामिल एवं बालिका वर्ग में पंजीकृत 191 में से 128 परीक्षा में शामिल हुए। 

जिसमें कक्षा 9 में 9 छात्र वहीं कक्षा 11 में 11 छात्र प्रवेश हेतु कक्षा वार सीट निर्धारित है। जिस में चयनित छात्र छात्राओं का प्रवेश उनके माता-पिता की सहमति के आधार पर किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न