थाना कोखराज में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
कोखराज कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): श्रावण मास की कावरिया यात्रा व बकरीद के पर्व को लेकर कोखराज थाना में एसओ कोखराज ज्ञान सिंह ने थाना क्षेत्र के तमाम गणमान्य ब्यक्तियो व ग्राम प्रधानो के साथ बैठक कर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली।
थानेदार ने कहा कि बकरीद में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है और प्रधान अपने अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराए कोखराज थाने में पीस कमेटी की बैठक में कावंड़ यात्रा को लेकर भी चर्चा की गयीं बैठक में थानेदार ने कहा कि यदि कांवड़ यात्रा निकलती हैं तो उस पर भी सहयोग की भावना के साथ सरकार के गाइड लाइन का भी पालन कराया जाएगा।
पीस कमेटी में एसआई,जमीर खान,इंस्पेक्टर महेश चंद्र,विक्रम आदि लोंगो की उपस्थिति रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें