उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 602.46 करोड़ की 363 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/ शिलान्यास
सरकार की बहुमुखी विकास व महत्वाकांक्षी योजनाओं पर डाला प्रकाश
लखनऊ ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज पीतल नगरी मुरादाबाद में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी , राज्य मंत्रीगण बलदेव सिंह औलख जी, श्रीमती गुलाब देवी जी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अशोक कटारिया , जनप्रतिनिधियो व पदाधिकारियों के साथ मुरादाबाद मंडल की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के चौमुखी विकास हेतु कुल 363परियोजनाओं (लागत 602.46 करोड़ ) का लोकार्पण / शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मौर्य ने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से यहां के क्षेत्रवासी खुशहाली एवं तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगे।
लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम में कहा कि कोरोना काल में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों एवं औषधियों की आवश्यकता तथा उपयोगिता के आधार पर एक नये विजन की शुरूआत करते हुये सड़कों के किनारे जमीनों पर गिलोय, पीपल, नीम आदि पौधे लगाकर 'हर्बल मार्ग' की अवधारणा पर बल दिया।उत्तर प्रदेश में हर्बल मार्गों का निर्माण कर लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का दिया संदेश।
उन्होने सर्किट हाउस, मुरादाबाद में मंत्री गणों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण किया। कहा कि सभी लोग अपने आस-पास वृक्षारोपण करने के साथ ही पौधों के संरक्षण का संकल्प लें, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।
उन्होंने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि देश व प्रदेश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है ।प्रदेश ने कई क्षेत्रों में नए कीर्तिमान गढ़े हैं रिकॉर्ड मात्रा में गेहूँ की खरीद की गई है ।
कोरोना संकटकाल में गरीबों की विशेष आर्थिक मदद की जा रही है। सोशल सेक्टर की सभी योजनाओं का सभी पात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है ।कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर है।
जनपद मुरादाबाद पहुंचने पर पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ,कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गए शानदार स्वागत से अभिभूत मौर्य ने सभी के स्नेह एवं सम्मान के लिए आभार जताया ।
मौर्य ने नवनिर्वाचित कई जिला पंचायत अध्यक्षों से भेंट कर उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।उन्होने जनपद मुरादाबाद के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय विकास व परियोजनाओं पर चर्चा की
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें