जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा तिथि हुई घोषित
मंझनपुर, कौशाम्बी। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा की तिथि को सभी परीक्षार्थियों को बड़े बेसब्री से इंतजार था जिसकी तिथि निर्धारित कर दी गई है दिनांक 11अगस्त 2021 दिन बुधवार को परीक्षा होगी जिसमें कौशाम्बी के आठ अलग अलग स्थानों में यह परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी जायेगी।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि जिला कौशाम्बी के आठ परीक्षा केन्द्रों में 4025 परीक्षार्थी इस चयन परीक्षा में सम्मिलित होंगे जिसमें कड़ा विकास खण्ड के एस0ए0वी0 इण्टर कॉलेज सैनी में 819 सिराथू विकास खण्ड के हुबलाल इन्टर कॉलेज भरवारी में 705 सरसवां विकास खण्ड के कृषक इन्टर कॉलेज हिनौता में 360 मंझनपुर विकास खण्ड के श्री दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा में 836 कौशाम्बी विकास खण्ड के कौशाम्बी इण्टर कॉलेज में 217 मूरतगंज विकास खण्ड के नेशनल इण्टर कॉलेज भरवारी में 445 चायल विकास खण्ड के लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कॉलेज में 299 तथा नेवादा विकास खण्ड के सरदार वल्लभ भाई पटेल इण्टर कॉलेज सरायअकिल में 344 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विमल कुमार मिश्र ने दी हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें