प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के सन्दर्भ मे सभी संबंधित अधिकारी टीम भावना से कार्य करें : जिलाधिकारी



 चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल, निर्विघ्न व सुचितापूर्ण कराने हेतु बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की  प्रक्रिया की बारीकियों को बताया।  जिसके अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खंडों मऊ, रामनगर, पहाड़ी, कर्वी एवं मानिकपुर में नामांकन का दिनांक 08-07 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक एवं नामांकन पत्रों की समीक्षा भी उसी दिन अपराहन 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक तथा उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक 09- 07-2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक तथा मतदान का दिनांक 10 -07- 2021को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक एवं मतगणना दिनांक 10- 07-2021 को अपराहन 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक संपन्न कराया जाना है। सभी संबंधित अधिकारी निर्वाचन में सौपे गए उत्तरदायित्वो का टीम भावना से निर्वहन करने में जुट जांये। जीत का प्रमाण पत्र देखने के बाद ही नामांकन पत्र की बिक्री करें। 

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम-सीओ   अपने क्षेत्रातर्गत ब्लॉकों में बीडीओ के साथ भ्रमण कर नामांकन व मतदान/मतगणना स्थल का चयन कर बैरिकेडिंग व सुरक्षा दृष्टिकोण से पूरा प्लान चॉकआउट कर ले। 

मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाए। सभी ब्लॉक में 100 मीटर के एरिया प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया में आने वाली सभी दुकाने व अन्य गतिविधियां बंद रहें। 

कहा कि केवल अधिकृत लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। वहीं विजय जुलूस पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई प्रत्याशी व बीडीसी भय या जान के खतरे की सूचना देता है तो संबंधित सीओ तत्काल संबंधित थाने से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराकर उन्हें सूचित करेंगे। 

सभी सीओ, पुलिसकर्मियों के माध्यम से दिव्यांग जनों व वृद्धजनों के प्रति मानवीय पहलुओं का ध्यान रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सैनिटाइजर एवं मास्क का अवश्य ही प्रयोग करें। 

उप जिला निर्वाचन  में नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन प्रक्रिया, नामांकन पत्रों की जांच, मतदान व मतगणना की पूरी प्रक्रिया का बारीकी से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने नामांकन पत्रों का बिक्री मूल्य एवं जमानत राशि का कैटेगरी वार जानकारी दी।

                       बैठक में एडीएम जी पी सिंह,उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव,अपर उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, परियोजना अधिकारी  अनय कुमार मिश्रा, चारों ब्लॉक के सभी एसडीएम- बीडीओ व सभी एआरओ मौजूद रहे।




उत्तम शुक्ला

ब्यूरो हेड चित्रकूट


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न