चायल तहसील में सपाइयों का प्रदर्शन, सौंपा 16 सूत्रीय ज्ञापन

 


प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप, कानून व्यवस्था, बढ़ती महंगाई से परेशान है जनता: राकेश सिह


कौशांबी ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): चायल तहसील परिसर में गुरुवार को जिले के सपाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सपा नेता राकेश सिह पटेल उर्फ भोला भैया के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई ध्वस्त कानून व्यवस्था सहित तमाम मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। वही उप जिला अधिकारी ज्योति मौर्या को 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

  धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सपा नेता राकेश सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। पूरे प्रदेश में गुंडाराज है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। गरीब मजलूम न्याय पाने को भटक रहे हैं।

 वहीं गरीब जनता महंगाई को लेकर परेशान है उन्होंने कहा कि अब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा की सरकार से पूरा हिसाब लेगी और उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है की प्रदेश में  एक समय था जब अखिलेश यादव की सरकार थी।

 गरीब मजलूमो को तुरंत न्याय मिलता था लेकिन आज गरीब मजलूम न्याय के बदले प्रताड़ना झेल  रहा है। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश में फिर अखिलेश यादव हो की सरकार बनाएगी। 

धरना प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने जनसमस्याओं से जुड़ी 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस मौके, अवधेश यादव, सावन कुशवाहा, ऋतिक सिंह पटेल, लवलीन बाबा, सुभम भारतीय, सरदार पटेल, चन्द्रभान सिंह, विनोद पटेल, दीपक शर्मा, प्रमोद सिंह, सतीश पटेल, सचिन कुमार, धर्मेन्द्र भारतीय, रोहित पटेल, रंजीत यादव, अजीत यादव, विकास यादव, जैक यादव आदि समाजवादी समर्थक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न