उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया मेरठ मंडल की 1200.34 करोड की 380 योजनाओ का लोकार्पण /शिलान्यास
लखनऊ ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद मेरठ का दौरा कर सर्किट हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ मंडल की 377.54 करोड़ की 201 योजनाओ का लोकार्पण व 822.80 करोड़ की 179 योजनाओ का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि सरकार ने विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है। सरकार ने बिना भेदभाव के विकास कार्य कराये। इससे पूर्व सर्किट हाऊस आगमन में उनको गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उन्होने मीडिया बंधुओ से वार्ता भी की।
उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरे लिए बडा सौभाग्यशाली दिन है कि मैं क्रांतिकारियों की इस भूमि पर आया हॅू। उन्होने कहा कि क्रांतिकारियों की भूमि पर जब भारत माता की जय बोला जाता था ,तो अंग्रेजो की चूले हिल जाया करती थी। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की बहार वर्तमान सरकार के कार्यकाल में आयी। उन्होने कहा कि कहीं चौडी़-चौडी़ सडके बनी है, कहीं एक्सप्रेस वे, कहीं ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम पथ बना, कहीं जय हिन्द वीर पथ बना है, कहीं हर्बल मार्ग बना है, कहीं मेजर ध्यान चन्द्र विजय पथ बना है।
सरकार ने विकास के लिए खोला अपना खजाना
उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार व गुण्डागर्दी पर चोट कर बडा कार्य किया है। उन्होने कहा कि सरकार ने विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है तथा बिना भेदभाव के विकास कार्य कराये व योजनाओ का लाभ सभी पात्रो तक पहुंचाया।
अभी तो झांकी है और बहुत कुछ करना बाकी है
उन्होने कहा कि अभी तो झांकी है और बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश की जनता जानती है कि मोदी जी है तो सब मुमकिन है।
सरकार ने किसानो के लिए जितना कार्य किया, उतना किसी ने नहीं किया
उन्होने कहा कि हर क्षेत्र में विकास हो रहा है और वह दिखायी भी दे रहा है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने किसानो के लिए जितना काम किया है ,उतना काम किसी ने भी नहीं किया है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किये। उन्होने कहा कि सरकार ने विकास के मामले में कभी भेदभाव नहीं किया।
उन्होने कहा कि हमने चौ0 चरण सिंह जी के नाम पर कांवड मार्ग बनाया तथा देश व प्रदेश के महान पुरूषो के नाम पर भी मार्ग बनाये। उन्होने कहा कि धन सिंह कोतवाल व सर छोटू राम के नाम पर भी मार्ग बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि यह सूची लंबी है लेकिन महान पुरूषो को सम्मान देते हुये उनके नाम पर मार्ग बनाया जायेगा।
उन्होने कहा कि गुण्डागर्दी व भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में कोई भूखा न रहे इसकी व्यवस्था की तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीब को निःशुल्क अन्न भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि जब तक हम गरीब, किसान, महिलाओ, बुजुर्गों व नौजवानो के जीवन में खुशहाली नहीं ला देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
वर्तमान में पैसा चाहे दिल्ली से भेजा जाये या लखनऊ से लाभार्थी के खाते में पूरा पैसा पहुंचता है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की, इसमें अब तक डेढ लाख करोड से अधिक की धनराशि किसानो के खातो में हस्तानांतरित हुयी है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना प्रारंभ की। उन्होने कहा कि वर्तमान में पैसा चाहे दिल्ली से भेजा जाये या लखनऊ से लाभार्थी के खाते में पूरा पैसा पहुंचता है।
उन्होने कहा कि जो माताओ, बहनो का सम्मान नहीं करते है ,उनको पुलिस से डर लगना चाहिए। उन्होने पीडब्लूडी व सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज मेरठ मंडल की योजनाओ के लोकार्पण व शिलान्यास के जितने पत्थर लगाये गये है, उन सबका जनप्रतिनिधियो से समय लेकर उसको सही जगह लगवाये व इसकी रिपोर्ट उन्हें लखनऊ भेजे।
सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश, मंडल व जनपद मे विकास के कार्य हो रहे है। कहीं हाईवे बन रहे है, कहीं हवाई अड्डे बन रहे है और कहीं अन्य विकास कार्य हो रहे है। उन्होने कहा कि देश, प्रदेश व जनपद का चित्र बदल गया है। उन्होने कहा कि वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार ने विकास को नया आयाम दिया है। उन्होने कहा कि गंगा एक्सप्रस वे दिया, आरआरटीएस के लिए कार्य हो रहा है, मेडिकल कालेज बन रहे है, कोरोना काल में भी केन्द्र व राज्य में भी अच्छा कार्य हुआ। उन्होने कहा कि उ0प्र0 उन्नति की ओर बढ़ रहा है।
पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी ने कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्री जी व अन्य आगुंतको का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उ0प्र0 में विकास के अनेेको कार्य हुए है तथा लाभार्थीपरक योजनाओ का लाभ पात्र लाभार्थियो तक पहुंचाया गया है।
उप मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद मेरठ में 34.57 कि0मी0 लंबाई एवं 26.08 करोड की लागत के 08 कार्य, जनपद बागपत में 69.38 कि0मी0 लंबाई एवं 13.49 करोड की लागत के 43 कार्य, जनपद गाजियाबाद में 48.34 कि0मी0 लंबाई एवं 7.03 करोड की लागत के 18 कार्य, जनपद हापुड में 63.05 कि0मी0 लंबाई एवं 67.47 करोड की लागत के 10 कार्य, जनपद गौतमबुद्ध नगर के 150.92 कि0मी0 लंबाई एवं 65.14 करोड की लागत के 56 कार्य, जनपद बुलंदशहर में 107.80 कि0मी0 लंबाई एवं 95.27 करोड़ की लागत के 52 कार्य, लो0नि0वि0 अंतर्गत सेतु के 12.71 करोड की लागत के 10 कार्य एवं सेतु निगम के 90.35 करोड की लागत के 04 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
उप मुख्यमंत्री जी द्वारा भविष्य में नव स्वीकृत कार्यों के शिलान्यास के अंतर्गत जनपद मेरठ में 189.99 कि0मी0 लंबाई एवं 154.28 करोड की लागत के 43 कार्य, जनपद बागपत में 66.81 कि0मी0 लंबाई एवं 90.14 करोड की लागत के 14 कार्य, जनपद गाजियाबाद में 39.34 कि0मी0 लंबाई एवं 5.95 करोड की लागत के 15 कार्य, जनपद हापुड में 15.675 कि0मी0 लंबाई एवं 3.99 करोड की लागत के 07 कार्य, जनपद गौतमबुद्ध नगर में 17.02 कि0मी0 लंबाई एवं 6.44 करोड की लागत के 03 कार्य, जनपद बुलंदशहर में 183.867 कि0मी0 लंबाई एवं 153.05 करोड की लागत के 80 कार्य, लो0नि0वि0 अंतर्गत भवन कार्य के 366.97 करोड की लागत के 04 कार्य, लो0नि0वि0 अंतर्गत सेतु के 9.42 करोड़ की लागत के 07 कार्य तथा सेतु निगम के 32.54 करोड की लागत के 06 कार्यों का षिलान्यास किया।
इस प्रकार मेरठ मंडल में 1200.34 करोड की लागत के 380 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद बागपत सत्य पाल सिंह, सांसद श्री संजीव बालियान, सांसद श्री भोेला सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती कांता कर्दम, विधायक श्री संगीत सोम, विधायक श्री सोमेन्द्र तोमर, विधायक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल, विधायक सत्यवीर त्यागी, विधायक दिनेश खटीक, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, विधायक जितेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत बाजपेयी, जिलाध्यक्ष,अनुज राठी, महानगर अध्यक्ष, मुकेश सिंघल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें