बस की टक्कर से साइकिल सवार 12 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत
जवाइन गांव में लपरी नदी पर बने पुल के पास हुआ हादसा
कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): कोरांव थाना क्षेत्र के जवाइन गांव में लपरी नदी पर बने पुल के पास बस की टक्कर से साइकिल सवार 12 वर्षीय बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक प्रिंस पुत्र सुरेश पटेल निवासी जवाईन थाना कोरांव साइकिल से कोरांव बाजार की ओर आ रहा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार 12 वर्षीय बालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बालक का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पहुंची पुलिस ने बस को हिरासत में ले लिया है। मृतक प्रिंस दो भाइयों में बड़ा था छोटे भाई प्रियांशु एवं माता अर्चना देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें