06 वर्षीय बच्ची घर से लापता, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

लालापुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): थाना क्षेत्र के सेमरी तरहार निवासी मोहनी हरिजन पिता मुकेश हरिजन उम्र 6 वर्ष मंगलवार दोपहर 02 बजे के आसपास घर से अचानक लापता हो गई जिसे परिजनों ने आसपास व बगल के गांव में काफी खोजबीन किया लेकिन मोहनी का कोई पता नहीं चला।

मोहनी के पिता ने बताया कि डेरा बारी,प्रतापपुर, लालापुर, ओडगी तरहार, नौढिया आदि बगल के गांवों में काफी खोजबीन किया लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। बेटी मोहनी के गुम हो जाने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस बारे मे जब लालापुर थाना प्रभारी विंदावन राय से जब बात हुई तो उन्होंने बताया की परिजन की तरफ से तहरीर नहीं मिली परिजन के सुचना पर आस पास के गाँव मे एलाउंसमेंट करवा दिया गया है। और पुलिस टीम भी तलाश कर रही है।अगर उक्त बच्ची के संबंध में किसी को कोई जानकारी मिले तो इस मोबाइल नंबर 9554654241,9454402840 पर अवगत कराएं।

दीपक पांडेय 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न