शहरों के बाईपास,रिंग रोड, फ्लाईओवर के 02 चालू कार्यों हेतु धनराशि की गयी अवमुक्त
इन 02 चालू कार्यों में जनपद लखनऊ शहर में निर्मित लोहियापथ पर 08 लेन एवं पिकप भवन के मध्य निर्मित सभी आर0ओ0बी0 तथा आर0ओ0बी0 सहारा एवं आर0ओ0बी0 विराम खण्ड ग्वारी पर व्यूकटर का कार्य तथा जनपद अम्बेडकरनगर में बसखारी बाईपास निर्माण (भूमि अध्याप्ति सहित) (अन्य जिला मार्ग, शहरी भाग, लम्बाई 1.125 कि0मी0) के कार्य सम्मिलित हैं।
जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों के अनुसार बजट मैनुअल एवं वित्तीय हस्त पुस्तिका के नियमों का अनुपालन करते हुये, कार्यों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति नियमित समीक्षा कर शासन को उपलब्ध करायी जाय।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें