थाना रैपुरा पुलिस ने 02 चोरों को चोरी के बकरे के साथ किया गिरफ्तार


 मऊ,चित्रकूट: (स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रैपुरा सुशीलचन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में उ0नि0  शिवपूजन यादव तथा उनके हमराही द्वारा 02 चोरों को चोरी के बकरे के साथ गिरफ्तार   दिनाँक 09.07.2021 को थाना रैपुरा में सूचना प्राप्त हुयी कि किसी ने ग्राम बसिंघा से बकरा चोरी करके ले जा रहे है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रैपुरा ने तत्काल उ0नि0 शिवपूजन यादव को भेजा गया।

 उ0नि0  शिवपूजन यादव द्वारा  तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र प्राण, कुलदीप पुत्र शिवलाल निवासीगण मटियारा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को चोरी किये गये बकरे के साथ पकड़ा गया।

अभियुक्तों  के विरुद्ध थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 55/21 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया।

 गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उ0नि0 शिवपूजन यादव थाना रैपुरा, महिला आरक्षी अनामिका शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न