NTPC के गार्ड की हत्या और लूट के मामले का एक और आरोपी गिरफ्तार
छह माह पूर्व बारा पॉवर प्लांट में हुई थी लूट और फायरिंग की घटना
शंकरगढ़/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड शंकरगढ़ (मिश्रा का पुरवा) में लूट और फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी शेष है। बता दें कि इस मामले में गोली लगने से पीपीजीसीएल के गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
एसओ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि 26 दिसंबर 2020 की रात दर्जनभर से अधिक बदमाश प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के अंदर लोहा लूटने के लिए घुस गए थे। इसी दौरान प्लांट के गार्ड को आहट मिली और वह लुटेरों के करीब पहुंच गया, गार्ड कुछ कर पाता, इससे पहले ही बदमाशों ने फायर झोंक दिया और लोहा लूटकर भाग निकले। घायल गार्ड को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले कीजानकारी देते हुए एसओ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन के दौरान इस घटना में कुल 13 लोग प्रकाश में आए थे। जिसमें से 11 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि शेष की तलाश जारी थी। इसी क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना के अभियुक्त राकेश कोल उर्फ जालंधर पुत्र स्व. ननकऊ (नीबी लोहगरा) को एनटीपीसी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।एसओ ने बताया कि राकेश कोल पिछले छह माह से फरारी काट रहा था। इस गिरफ्तारी में एसओ के साथ कांस्टेबल विवेक सिंह, महिला कांस्टेबल कुमारी लक्ष्मी शामिल रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें