युवक ने किशोरी से किया दुराचार का प्रयास


कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)सैनी इलाके में सोमवार की शाम पड़ोसी युवक ने किशोरी के साथ घर में घुसकर दुराचार का प्रयास किया। पीड़ित किशोरी मां के साथ थाने पहुंची और तहरीर दी।

सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी सोमवार की शाम घर में अकेली थी। परिवार के लोग खेत पर काम करने के लिए गए थे। किशोरी को घर में अकेली देख मोहल्ले का युवक बहाने से घर के भीतर पहुंचा। इसके बाद किशोरी से दुराचार का प्रयास करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपित युवक धमकी देते हुए भाग निकला। घर लौटे परिजनों को किशोरी ने आपबीती बताई तो परिवार के लोग अवाक रह गए। शाम को मां के साथ थाने पहुंची किशोरी से तहरीर लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न