बैंक कर्मियों ने महिला प्रधान से की अभद्रता
कौशाम्बी( स्वतंत्र प्रयाग)विकास खण्ड कड़ा के एक गांव की एक महिला सैनी में स्थित एक बैंक में खाता खुलवाने के लिए गयी थी जहाँ बैंक कर्मियों ने महिला प्रधान के साथ अभद्रता करते हुए खाता न खुलवाने की सलाह दी पीड़िता प्रधान ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी कौशाम्बी से की है ।
विकास खण्ड कड़ा के चकसैनी ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान अनिमा सिंह पत्नी विष्णु पटेल सोमवार को सैनी कस्बे स्थित एक बैंक में खाता खुलवाने गयी थी इस दौरान महिला ग्राम प्रधान ने बैंक कर्मियों पर पूर्व प्रधान विष्णु पटेल पर अभद्रता व महिला प्रधान को खाता न खुलवाने की सलाह का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कौशाम्बी को शिकायती पत्र देकर बैंक कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें