भाजपा ने हर क्षेत्र में किया है विकास : विधायक शीतला प्रसाद पटेल



पार्टी के मण्डल कार्यसमिति अझुवा के बैठक में बोले विधायक 

कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)भारतीय जनता पार्टी के अझुवा मण्डल के पदाधिकारियों की आगामी तैयारियों के साथ कोविड काल में चलाए जा रहे सेवा ही संगठन बैठक मुख्य अतिथि सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल के उपस्थिति में सम्पन्न हुई । 

 कार्यक्रम के तहत हिसामपुर माढ़ो के नागा बाबा कुटी में आयोजित अझुवा मण्डल के मंडल कार्यसमिति के कामकाजी बैठक में सम्मिलित हो विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी पार्टी ने लगभग सभी क्षेत्रों में विकास किया है , आज भाजपा सरकार की ही बदौलत सड़को का जाल पूरे प्रदेश में बिछा है , किसानो के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने व पारदर्शीपूर्ण खरीद के कारण लोगों का रुझान अधिक से अधिक खेती की ओर भी बढ़ा है , कोरोना काल मे महीने में दो दो बार निःशुल्क मुफ्त राशन ने लोगों को बड़ी राहत दी है । 

 भाजपा विधायक ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी कार्यकर्ताओं को दी तथा साथ ही अच्छे कार्यों की चर्चा करने हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया । 

 मण्डल अध्यक्ष श्री रामराज मौर्य जी के अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में संगठन द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रम व कोविड - 19 से बचाव हेतु विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की गई । 

बैठक में प्रमुख रूप से जिलामंत्री प्रदीप पाण्डेय शीलू , पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा , मंडल पदाधिकारी आशीष केशरवानी , सौरभ केशरवानी , संतोष विश्वकर्मा , पुष्कर पाण्डेय , जयकिशन मौर्य , राजाराम यादव सहित मण्डल के सम्मानित पदाधिकारी , सेक्टर संयोजक व बूथ अध्यक्षगण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न