जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय मंझनपुर का किया निरीक्षण


कौशाम्बी/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बुधवार को जिला चिकित्सालय मंझनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में स्थापित हो रहे आक्सीजन प्लॉण्ट को देखा। उन्होंने ऑक्सीजन प्लॉण्ट के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने का निर्देश संबंधित को दिया है। 


जिलाधिकारी ने पीआईसीयू कक्ष का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण में उन्होंने वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है। कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से बचाव हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर लें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी, डॉ0 दीपक सेठ सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न