मफरूर इनामी अपराधी छोटकू निषाद अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार
चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग)पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में गैंगेस्टर,टॉप-10, इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में वीरेन्द्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा 13 वर्षों से मफरूर, 25000/- रुपये का इनामी अभियुक्त छोटकू निषाद पुत्र स्व0 तेजवा विसासी मुगरिहा पुरवा अमेढ़ी थाना कमासिन जनपद बांदा को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनाँक 26.06.2021 की रात्रि में लगभग 02.15 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि 13 वर्षों के फरार इनामिया अपराधी शिवा फर्नीचर के पास वाली गली से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछा गया तो उनसे अपना नाम छोटकू निषाद पुत्र स्व0 तेजवा विसासी मुगरिहा पुरवा अमेढ़ी थाना कमासिन जनपद बांदा जामा तलाशी से उसके पास से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। यह अभियुक्त थाना मारकुण्डी के मु0अ0सं0 219/2008 धारा 147/148/149/302/201 भदावि0, मु0अ0सं0 220/2008 धारा 395/397/342/412 भदावि0 व 12/14 डीएए एक्ट, मु0अ0सं0 224/2008 धारा 147/148/149/307 भदावि0 व 12/14 डीएए एक्ट में पिछले 13 वर्षों से मफरूर चल रहा था। इस अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर नवम्बर 2008 में मारकुण्डी से ददरी होते हुये कर्वी जाने वाले मार्ग पर राजबहादुर उर्फ राजा पुत्र रामकिशन निवासी बाबा तालाब मजरा बिलहरी थाना बहिलपुरवा की हत्या की थी। दिनांक 8/9.11.2008 को अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम गोपीपुर में 18-20 घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। दिनाँक 26.11.2008 को पुलिस के साथ हुयी मुढभेड़ में भी वह शामिल था। जिसमें इसका एक साथी गिरफ्तार हुआ था तथा ग्राम गोपीपुर में की गयी डकैती का माल बरामद हुआ था। उक्त अभियुक्त 2009 से इनामी अपराधी था। अवैध तमंचा कारतूस के बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 233/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम मे वीरेन्द्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी, उ0नि0 आनन्द कुमार मिश्रा, आरक्षी विपिन प्रताप सिंह, आरक्षी पियूष शरन श्रीवास्तव शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें