भूसा लदा डीसीएम बाइक सवार के ऊपर अनियंत्रित होकर पलटा, मौत

 

कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सैनी कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के पास भूसा लदा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में बाइक सवार युवक की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण हंगामा करने लगे इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया सूचना पर अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया वही हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सैनी कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी राजेश केसरवानी उर्फ लाला पुत्र रमाशंकर 33 वर्ष बुधवार की दोपहर बाइक से सैनी गया था राजेश सैनी से काम निपटाकर वापस घर जा रहा था राजेश जैसे ही त्रिलोकपुर गांव के फ्लाईओवर के नजदीक पहुचा तभी भूसा लादकर आ रही तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर बाइक सवार राजेंश के ऊपर पलट गयी हादसे में राजेंश डीसीएम के नीचे दब गया हादसा देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया हादसे के बाद त्रिलोकपुर में जाम लग गया व हादसे की सूचना पर उपजिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम , सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण सहित सैनी कोतवाल तेज बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुचकर क्रेन की मदद से डीसीएम को उठाकर मृतक के शव को बाहर निकाला गया व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न