मुश्लिम समुदाय के लोगो ने कोरोना से सलामती के लिये रखी मन्नती ताजिया मांगी दुआ
लखीमपुर खीरी (स्वतंत्र प्रयाग) देश मे कोई भी मुसीबत आये हर मुसीबत में हर कोम हर समय तैयार रहती है देशभक्ति का ऐसा जज्बा लेकर देश सेवा में दिन रात एक कर देते है आज हम बात करेगे फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के राजापुर जैसे छोटे गाँव की जहाँ कोरोना को हराने व ईस्वर से इस संक्रमण को रोकने को लेकर मुश्लिमो ने मन्नत की ताजिया रखी ताजियादारो ने बताया की जो इस समय कोरोना संक्रमण काल देश मे चल रहा है इसमे अल्हाह से दुआ करते है कि जल्द इस बीमारी से निजात दिलाये इसी लिये मन्नत की ताजिया रखी गई है व गम के साथ इनको दफन किया जायेगा आपको बता दे कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में हर मजहब के लोगो ने अपने धर्म के हिसाब से ईस्वर से लोगो की व खुद की सलामती की दुआ कर रहे है आज इसी कड़ी में फूलबेहड़ के राजापुर में मन्नती ताजिया रखी गई जिनको कर्बला ले जाया जाएगा वहां अपने धर्म के हिसाब से लोगो की सलामती की दुआ की जायगी ताजियादारो में महतिया,जाहिद अली,साजिद,जुबेर, सादाब,,कल्लू समेत सेकड़ो ताजियादार मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें