सपा की विजमा ने भी दलबल के साथ पहुचकर किया नामांकन

 


कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार विजमा दिवाकर के नामांकन में सपा के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल , सपा जिलाध्यक्ष , उमेश दिवाकर , जिला पंचायत सदस्य सोनी चौधरी , आनन्द मोहन सिंह पटेल , पूर्व विधायक आसिफ जाफरी आदि लोग कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर विजमा का नामांकन पत्र दाखिल कराया इस दौरान कैलाशचन्द्र केशरवानी , गुलाम हुसैन , डॉ असलम , प्रदीप चौधरी , चन्द्रबली पटेल , राकेश सिंह उर्फ भोला पटेल , आस्था सिंह पटेल , साधना सिंह , नीरज उर्फ शीला द्विवेदी , सुनीता देवी , शाहनवाज अहमद , कासिम हुसैन , भानू प्रताप सिंह यादव , अनवार अहमद , खलीक अहमद , ऐश अहमद उर्फ पप्पू समदा , रईस अहमद सहित दर्जनों सपाई डायट मैदान में अपने प्रत्याशी का हौसला अफजाई करते रहे । 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न