कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में विधानसभा शहर पश्चिमी अन्तर्गत लम्बित विकास कार्यों के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

 

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह  की अध्यक्षता में शनिवार को राजापुर आवास पर विधानसभा शहर पश्चिमी अन्तर्गत लम्बित कार्यों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मंत्री ने विधानसभा शहर पश्चिमी के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्रामीण में बनने वाले विभिन्न सड़कों, शुद्ध पेयजल हेतु हैंडपम्पों, तालाबों के सौंदर्यीकरण,पौधारोपण के कार्यों के साथ ही लम्बित कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।साथ ही जल जीवन मिशन योजना की जानकारी ली। जहाँ जमीन चिन्हित हो गए है उन गांव में पानी की टँकी का निर्माण अतिशीघ्र शुभारंभ कराए।उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में स्वीकृत कार्यो में कराये जाने वाले कार्य,जो अभी तक पूरे नहीं हुए है, उन कार्यों को जल्द कराकर जनता के सुगमता में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गुणवत्ता एवं लापरवाही न हो उसकी निगरानी अवश्य होना चाहिए,जिन कार्यदायी संस्थाओं कार्य धीमा है या निर्माण होने के बाद ध्वस्त हुए हो उन संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट करें। गांव में नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर तेजी से एक सप्ताह में कराया जाय किसी भी गांव में सफाई न होने की शिकायत मिलने पर सफाईकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो।विधानसभा शहर पश्चिमी में किसानों के एफपीओ गठन की प्रक्रिया काफी ढीला है,किसानों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं।जन जन तो किसानों को लाभांवित योजनाएं की जानकारी होनी चाहिए।गांव में बीमारियों को नियंत्रण रखने के लिए दवाईयों का छिड़काव तेजी से कराएं।नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ बैठक कर कोविंड 19 में शतप्रतिशत टीकाकरण कराकर गांव के प्रधानों को प्रेरित एवं सम्मानित करें।सरकार नागरिकों के जीवन और जीविका बचाने के लिए कृतसंकल्पित है।एसडीएम और बीडीओ दोनों मिलकर गांवों में मुफ्त राशन वितरण पर निगरानी रखें,गरीब राशन धारकों को मुफ्त राशन समय पर मिलना चाहिए,इसमें अपराध क्षम्य नहीं है।लेखपालों को भी निर्देशित करें कि समयबद्ध निस्तारण कराने में सहयोग दे।जो लेखपाल कार्य में लापरवाही कर रहे हो उन्हें तत्काल दंडित किया जाए।

        इस मौके पर डीपीआरओ, निर्देशक कृषि, अधिशाषी अभियंता जल निगम,एसडीएम सदर,बीडीओ भगवतपुर आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

दिनेश तिवारी

मीडिया प्रभारी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न