सपाइयों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कोरांव प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) कोरांव क्षेत्र में जनमानस से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं कराया गया तो समाजवादी पार्टी के बैनर तले कोरांव तहसील मुख्यालय पर वृहद आंदोलन छेड़ा जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। यह बातें समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्र पयासी ने सपाइयों के हुजूम के साथ तहसीलदार कोराव अनीता शेखर को ज्ञापन देने के दौरान कही। सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ने कहा कि कोरांव क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त है किंतु विभागीय अफसर व जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी कान में तेल डाले बैठे हुए हैं। जिससे क्षेत्र में जनसमस्याओं की बाढ़ आ गई है। तहसीलदार कोरांव को सौपे गए ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली की अघोषित कटौती, किसानों के धान खरीद के पैसे का अभी तक भुगतान न होने एवं ओवरलोडिंग वाहनों को तत्काल कोरांव क्षेत्र के रूटों से रोकने, आवारा पशुओं से किसानों की हो रही क्षति को रोकने समेत कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन को सात दिन का समय दिया है। कहा है कि अगर सात दिनो में सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन को बाध्य होगें जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें