जिला पंचायत सदस्य के भाई को उठाने पर सपाईयो ने किया थाने का घेराव


सिराथू/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)जिला पंचायत सदस्य के वार्ड नं 9 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मुंसब अली उस्मानी के भाई इब्राहिम उस्मानी को पुलिस कस्टडी में लिए जाने पर सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव की अगुवाई में दर्जनों सपाई सैनी थाने पहुचकर थानाध्यक्ष से वार्ता कर इब्राहिम उस्मानी को कस्टडी से बाहर करवाया । इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव , शाहनवाज अहमद , कासिम हुसैन , कमलेन्द्र सिंह सेंगर , अबरार अहमद , आमिल राशिद , गुलाब यादव , राजीव यादव आदि सहित तमाम सपाई मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न