आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत कई झुलसे
सैदाबाद/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) सैदाबाद विकासखंड के ढुरेहरी गांव में खेत में आकाशी बिजली गिरने से एक किशोरी की मौत दो किशोरी व दो महिलाएं सहित चार झुलसे बता दें कि ढुरेहरी गांव में धान की रोपाई हो रहा था जिसमें बल्लदीहा की महिला आओ के साथ गांव की कई लोग धान रोपाई करने गए थे जहां पर आकाशी बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से काजल उम्र 17-पुत्री दूधनाथ व अमरावती देवी पत्नी प्रमोद कुमार व पूजा पुत्री पन्नालाल व दुलारी देवी पत्नी राम पाल वह रेनू देवी पत्नी कमलेश कुमार धान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिसमें काजल ज्यादा झुलस गई परिजन निजी हॉस्पिटल मिलेगा जहां उसकी मौत हो गई अन्य सभी लोग घायल है समाचार लिखे जाने तक सभी का इलाज चल रहा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें