विवादित भूमि पर भवन निर्माण करा रहा दबंग

कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सिराथू तहसील क्षेत्र के शमसाबाद गांव में रामकिशोर का पड़ोसी से भूमि विवाद चला आ रहा है। मामला जनपद न्यायालय में भी विचाराधीन है। बावजूद इसके दबंग उक्त भूमि पर पुनः भवन निर्माण शुरू करा दिया है। बुधवार को मुख्यालय पहुंच मामले की शिकायत डीएम से करते हुए राम किशोर ने उक्त भवन निर्माण कार्य को रोकवाए जाने की मांग की। डीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न