वैक्सीनेशन अभियान में आई तेजी, गांव-गांव लग रहा कैंप
शंकरगढ़/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम गांव-गांव जाकर टीकाकरण का नफा-नुकसान समझा रही है। इसी जागरुकता का परिणाम वैक्सीनेशन सेंटरों के साथ-साथ गांवों में लगाए जा रहे विशेष कैंपों में देखने को मिल रहा है। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित शंकरगढ़ में बुधवार को शंकरगढ़ सीएचसी, गोल्हैया और बेनीपुर में कैंप लगाया गया, जहां 150 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
45 प्लस आयु वर्ग के लिए जनपद में चलाए जा रहे विशेष कैंप के तहत बुधवार को विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत गोल्हैया और बेनीपुर में कैंप लगाया गया। सीएचसी शंकरगढ़ के नोडल अधिकारी डा. अनूप सिंह ने बताया कि बुधवार को गोलइया में 30 और बेनीपुर में 40 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कोरोना कैंप का निरीक्षण करने एसडीएम बारा सुभाषचंद्र यादव भी पहुंचे।नोडल अधिकारी डा. अनूप सिंह ने बताया कि बुधवार को टीकाकरण अभियान में स्थानीय ग्राम प्रधान, बीडीसी,आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी काफी सहयोग किया। इससे टीकाकरण का दायरा बढ़ सका। सीएचसी अधीक्षक डा. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि हम कोविड-19 का टीका लगवाकर ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं और वैक्सीनेट होकर तीसरी लहर को भी रोक सकते हैं। टीकाकरण के लिए कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर आसानी से टीकाकरण करवा सकता है।इन शिविरों में बेनीपुर में प्रधान ज्ञानेंद्र मिश्र, प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज सत्यवती, एएनएम संगीता, आशा, आंगनबाड़ी और सुपरवाइजर सरिता के साथ गोल्हैया में सीएचओ अभिषेक जायसवाल, प्रधान, सुपरवाइज सुषमा मिश्रा, सचिव, कोटेदार आदि मौजूद रहे।
दूसरी तरफ बुधवार को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच में केदार (62) निवासी जनवा, बिहरिया, पाजिटिव पाए गए। केदार पहले से ही कैंसर से पीडि़त हैं। उन्हे स्थानीय सीएचसी से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें