भाजपा व सपा के उम्मीदवारो ने जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु किया नामांकन

 


कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया । वही भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार कल्पना सोनकर ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया वही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार विजमा दिवाकर ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया ।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा व सपा से कुल दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया तीन जुलाई को मतदान व मतगणना होगी ।बताते चले कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नामांकन से पूर्व प्रशासन व पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी कलेक्ट्रेट परिसर से दो सौ मीटर की दूरी पर चारो ओर बेरिकेटिंग लगाई गई थी जहां पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया था । शनिवार की सुबह सबसे पहले समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार विजमा दिवाकर अपने समर्थकों के साथ डायट मैदान पहुची जहां पुलिस ने प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक को कलेक्ट्रेट में जाने दिया । डेढ़ बजे के करीब भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कल्पना सोनकर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ डायट मैदान पहुची जहां सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा उम्मीदवार कल्पना सोनकर के साथ प्रस्तावक व जिले के सांसद तीनो विधायक व जिलाध्यक्ष कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर कल्पना सोनकर का नामांकन पत्र दाखिल कराया ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न