जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति चित्रकूट की बैठक संपन्न
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग) जिला सभागार में गुरूवार को जिला वृक्षारोपण समिति चित्रकूट की बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिसमें निश्चय किया गया कि जनपद चित्रकूट मे 57 लाख 53 हजार 700 पौध लगाई जानी है। वन विभाग द्वारा 29 लाख 97 हजार 700 एवं अन्य विभागों द्वारा 27 लाख 56 हजार पौधों का रोपण किया जाना है। जनपद में सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्राम विकास विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उच्च शिक्षा क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस विभाग को लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं। सभी विभागों को दिनांक 10 जून 2021 तक स्थल का चयन कर लेना है तथा 30 जून 2021 तक गड्ढों का खुदान हर हालत में वृक्षारोपण किया जाना है। जिससे वर्षा प्रारंभ होते ही वृक्षारोपण सरकार द्वारा निर्धारित समय पर किया जा सके बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को समय सारणी के अनुसार गुणवत्ता परक कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया तथा जलवायु के अनुसार पौधों का चयन कर सफलतापूर्वक लगाने हेतु प्रेरित किया जिलाधिकारी महोदय ने प्रभागीय वन अधिकारी चित्रकूट से मियां बाकी पद्धति पर आधारित वृक्षारोपण करने का भी सुझाव दिया यह भी निर्देश दिया कि जंगलों में पाई जाने वाली प्रजातियों का भी वृक्षारोपण इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाए साथ ही अधिकारी कार्यालय परिसर में जंगल में पाई जाने वाली प्रजातियों का भी रोपण किया जाए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि टी पी शाही, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें