डेढ़ दर्जन मवेशी बरामद, तीन गिरफ्तार
शंकरगढ़/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)शंकरगढ़ पुलिस ने डेढ़ दर्जन मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शिवराजपुर चौराहे से वाहन चेकिंग केदौरान की गई है। एसओ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया किबीती रात वह वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान एक डीसीएम की जांच की गई, जिसमें क्रूरतापूर्वक पशु लादे गए थे।
डीसीएम में दस गायें, सात बछिया और और एक बछड़ा बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्त में प्रीतम सिंह पुत्र सुखनंदन सिंह (अगरहुडा, रैपुरा, जनपद चित्रकूट), लल्लन खान पुत्र माधौ खान और साहिल खान पुत्र लल्लन खान (निवासीगण पंवरी, घूरपुर) का चालान कर दिया है। इस दौरान एसआई अरविंद कुमार यादव, एसआई संजय कुमार सोनकर,अर्जुन यादव, इंद्रजीत कुशवाहा, आलोक पटेल, राकेश यादव आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें