खदान में डूबने से बालक की मौत

 


शंकरगढ़,प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)दोस्तों के साथ नहाने गये किशोर की खदान में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा शनिवार को दोपहर हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। यह मामला यमुनापार एरिया के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ के आमगोंदर निवासी राकेश सिंह दिल्ली में रहकर कार्य करते थे। कोरोना काल में वह इन दिनों वह घर आए हुए हैं। बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर राकेश सिंह का बेटा आयुष सिंह (13) कुछ दोस्तों के साथ घर बगल में स्थित खदान में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान ही आयुष सिंह का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। हादसे कीसूचना पर स्थानीय लोग व रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और आयुष सिंह को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजनों ने आयुष सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न