वर्चुअल संवाद के जरिए चेयरमैन ने सीएम योगी से की बात

 

        नगर की समस्याओं और विकास पर की चर्चा

कोरांव, प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद के जरिए सीधा संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को जानने के बाद विकास के एजेंडे पर चर्चा कर रहे हैं। जिसके क्रम में गुरुवार को वर्चुअल संवाद के जरिए नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन नरसिंह कुमार केसरी उर्फ गोपाल जी ने भी बात की और नगर पंचायत के समस्याओं को अवगत कराते हुए विकास कार्यों पर चर्चा की। वर्चुअल संवाद के जरिए चेयरमैन कोरांव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश में कराए जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों को लेकर आभार भी जताया और नगर पंचायत कोरांव के चहुमुखी विकास की अपेक्षा करते हुए नगर वासियों को नगर विकास विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओं से आच्छादित कराने की अपील की। चेयरमैन ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री प्रदेश के गांवों व नगर पंचायतों का सर्वांगीण विकास करने के लिए जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद कर रहे हैं और योजनाएं पात्रों तक सीधे कैसे पहुंचे इस पर भी मंथन किया जा रहा है। जिससे हर पात्र व जरूरतमंद को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न