पीड़ित ने चोरी की शिकायत एसपी से कर कार्यवाही की मांग

 


कल्याणपुर, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग):  कोखराज थाना क्षेत्र के टेगाई निवासी अभिलाष पुत्र स्व रामसिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को शिकायती पत्र देकर बताया कि टेगाई गांव में बाबा चौराहे के नजदीक अभिलाष मोबाइल रिपेयरिंग एंड वीडियो ग्राफी सेंटर की दुकान खोल रखी है । 

अभिलाष गुरुवार की शाम दुकान बन्दकर घर चला गया बीतीरात चोरो ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे हजारों रुपये के सामान पार कर दिया पीड़ित को दुकान में हुई चोरी की जानकारी मिली तो शुक्रवार की सुबह जब दुकान पहुचा तो देखा कि दुकान में रखा दो लैपटॉप , वीडियो कैमरा , फोटो कैमरा , ड्रोन कैमरा , एक कम्प्यूटर , नौ मोबाइल व रिपेयरिंग के लिए रखा पुराना मोबाइल गायब था । अभिलाष ने एसपी कौशाम्बी से मामले में कार्यवाही की मांग की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न