खेत से पानी निकालने को लेकर मिली धमकी,शिकायत

 

कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)सैनी कोतवाली क्षेत्र के हिसामपुर माढों गांव निवासी लालमन पुत्र स्व सुखलाल ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरे खेत मे उर्द बोई थी लगातार हो रही बारिश के कारण उर्द के खेत मे पानी भर गया वही बगल का खेत परती पड़ा है पीड़ित उर्द के खेत मे भरा पानी परती वाले खेत से निकालना चाहता है वही गांव का एक दबंग खेत से पानी नही निकालने दे रहा है साथ ही गाली गलौच करते हुए मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित लालमन ने सैनी पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न