कोरांव में हार्डवेयर की दुकान से चोरी मामले में पुलिस ने तीन को उठाया
चोरी गए कुछ सामान भी बरामद, कडाई के साथ हो रही पूछताछ
कोरांव /प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)कस्बा कोराव के शहीद आर के तिवारी नगर में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में गत शुक्रवार की देर रात हुई चोरी मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक हार्डवेयर की दुकान से चोरी गए कुछ सामान भी बरामद हुए हैं। हालांकि क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में भी हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है। ज्ञातव्य हो कि कोरांव पुलिस को चोर खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। आए दिन कस्बा हो अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं हो रही है। जिससे पुलिस भी चौकन्ना हो गई है। ऐसी घटनाओं पर पुलिस पैनी नजर रख रही है जिससे चोरी की वारदात करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके पूर्व भी नगर पंचायत कोरांव में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। किसी भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो सका है। देखना है पुलिस कस्बे में हुई किन-किन चोरी की वारदातों का खुलासा करती है और पीड़ितों को राहत मिल सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें