सदस्यों को मतदान कक्ष तक सुरक्षित पहुचने हेतु सपा का प्रतिनिधि मंडल मिला एसपी से


कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तीन जुलाई को होने वाले मतदान के दिन सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव की अगुवाई में सपा का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राधेश्याम से मुलाकात कर मतदान के दिन जिला पंचायत सदस्यों के सुरक्षा की मांग की है । 

सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से मुलाकात कर दिए गए ज्ञापन के हवाले से बताया कि सपा समर्थित विजमा देवी अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ रही है जिसमे मतदान के दिन सत्तादल के लोग प्रशासनिक तंत्र का प्रयोग कर मतदान को प्रभावित कर सकते है जिसमे पार्टी से समर्थित सदस्यों को मतदान से रोकते हुए धांधली कर सकते है सपा जिलाध्यक्ष ने एसपी से कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु निर्वाचित सदस्यों को मतदान हेतु उचित व्यवस्था करने की मांग की है ।इस दौरान लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम करन निर्मल , सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव , कैलाश चन्द्र केसरवानी , चन्द्रबली पटेल , गुलाम हुसैन , आस्था पटेल , प्रदीप चौधरी , वेद प्रकाश पाल , लवकुश मौर्य , कुशल पटेल , प्रदीप यादव , पप्पू यादव आदि सपाई मौजूद रहे ।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न