मेड़ के विवाद में दबंग ने कट्टे से मारने की धमकी,चकबंदी के दौरान बने मेड़ को तोड़ने पर हुआ विवाद
कोरांव/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)कोरांव तहसील क्षेत्र के कपासी कला गांव में चकबंदी के दौरान बने मेड़ को तोड़ने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के सरहंग ने दूसरे पक्ष को धमकी दी कि अगर मेड़ को छूआ तो कट्टे से मार दूंगा। काश्तकार रमाशंकर सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, पारसनाथ व बिहारी लाल ने उपजिलाधिकारी से शिकायत कर जांच कार्रवाई की मांग की है। जिस पर उपजिलाधिकारी कोरांव डॉ कंचन ने आरआई व लेखपाल को मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। रमाशंकर सिंह के मुताबिक चकबंदी के दौरान ही 1975 में पुरानी मेड़ बनी थी जिसे गांव के ही ओंकार नाथ ने जुताई कर मेरे खेत में भी मेड़ बना लिया। विरोध करने पर कट्टा से मारने की धमकी दी है। पुलिस प्रशासन मामले को लेकर उदासीन बना हुआ है। पीड़ित काश्तकार का आरोप है कि अगर तहसील प्रशासन व पुलिस मामले में दिलचस्पी नहीं ली तो कभी भी अप्रिय वारदात या घटना घट सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें