बारा पुलिस ने राहगीरों के साथ लूट करने वाले गिरोह का किया खुलासा,तीन गिरफ्तार
बारा/,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग) बारा पुलिस ने राहगीरों के साथ लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बारा थाना प्रभारी ने क्षेत्र में लूट का प्रयास करने वाले तीन शातिर चोर विपिन कोटार्य, किरन बिन्द, दीपक कोल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
बारा थाना प्रभारी टीकाराम वर्मा ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने कब्जे से 06 नाजायज देशी सुतली बम व एक मोटरसाइकिल बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र से लगातार शिकायत मिल रही थी,कि राहगीरों के साथ कुछ लोग वसूली करते हैं। कुछ दिन पूर्व एक डीजे संचालक द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि हम अपनी गाड़ी लेकर एक गांव में कार्यक्रम पर जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोग हमें रोककर जबरजस्ती पैसा मांगने लगे, पैसा नहीं देने पर मारपीट करने का प्रयास किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बारा थाना प्रभारी टीकाराम वर्मा ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी।आखिरकार देर रात मुखबिर की सूचना पर गिरोह के तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। पुलिस टीम की इस सफलता में तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें