सांसद ने किया प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण
सांसद के प्रस्ताव पर बनाया जा रहा है आक्सीजन प्लांट
कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर व सदर विधायक लाल बहादुर शुक्रवार को 3 बजे मंझनपुर स्थित जिला हास्पिटल में प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट बनाये जा रहे स्पाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभाग द्वारा बताया गया कि उक्त परियोजना आयल इंडिया लिमिटेड क सी0एस0आर फण्ड के द्वारा कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के प्रस्ताव पर आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। आक्सीजन प्लांट की लागत लगभग दो करोड़ रूपये है। जुलाई माह के दूसरे सप्ताह तक आक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल को हैण्डओवर हो जायेगा। निरीक्षण के दौरान सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि यह आक्सीजन प्लांट लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ है और इसकी उत्पादन क्षमता 500 लीटर प्रति घंटा है। इस लिये इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। साथ ही कोविड से पीड़ित मरीजो को उचित इलाज व भोजन की समुचित व्यवस्था की जाये। निरीक्षण के दौरान सांसद ने बताया कि मेरे द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी को पत्र भेज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमलचन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसवां, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज में आक्सीजन पाइप लाइन व इलेक्ट्रिक फिटिंग मेरी सांसद निधि से अतिशीघ्र कराया जाये। निरीक्षण के दौरन प्रमुख रूप से रमेश पाल, डा0 गुलाब चन्द्र कुशवाहा, चन्द्र दत्त शुक्ला, पप्पू चैधरी, भूपेन्द्र सिंह, बलराम पाल, व जिला कोविड इन्चार्ज, उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, जिला चिकित्सा अधीक्षक दीपक सेठ, व इंडियन आयल के अधिकारीगण व सांसद के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि लोग उपास्थित रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें