प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी, साथ निभाने की खाई कसमे

अजय प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)सच ही कहा गया है कि जब प्रेम का परवान सिर चढ़कर बोलने लगता है तो आपसी भाईचारे के नाते व परिवारीजनों से भी मोह भंग हो जाता है। अपनी चाहत को परवान चढ़ाने व एक दूजे का बनने के लिए घर द्वार छोड़ देते हैं। माता-पिता की इज्जत का भी ख्याल नहीं रखते हैं। ऐसा ही एक मामला कोरांव थाना क्षेत्र के बिरहा गांव में देखने को मिला। जहां बिरहा गांव की युवती का बरी हलिया के युवक से काफी दिनों से प्रेम संबंध चला आ रहा था। जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो युवक रविवार की रात युवती के घर मिलने आ पहुंचा। युवती के परिजन बाहर ही सो रहे थे


कि युवती से मिलने आया युवक सीधे युवती के घर में घुस गया । युवती का भाई जग रहा था और किसी के घर में घुसने की आहट को समझ गया। जिस पर वह आसपास के लोगों को भी बुला लिया और घर में घुसे युवक को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर डाली। धुनाई के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया। जहां दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद युवक व युवती की कोरांव बाजार के संस्कृत पाठशाला प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में शादी रचाई। जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार पुत्र श्रीनाथ निवासी बरी थाना हलिया का पूजा पुत्री प्रकाश चंद्र निवासी बिरहा थाना कोरांव से काफी दिनों से प्रेम संबंध चला आ रहा था दोनों एक दूजे के होने के लिए रविवार को मिले जहां दोनों पक्षों के द्वारा आपसी सहमति के बाद दोनों कोरांव के शिव मंदिर में शादी कर ली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न