भाजयुमो के मण्डल महामंत्री ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर लगाया सोशल का आरोप

 

कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मण्डल महामंत्री अमन त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम को मंगलवार को शिकायती पत्र देते सिराथू में स्थित गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी के ऊपर किसानों के साथ शोषण व मनमानी का आरोप लगाते हुए बताया कि सिराथू के गेंहू क्रय केंद्र में लगभग 70 फीसदी व्यापारियों की ही खरीद की गई है साथ ही क्रय केंद्र के जिम्मेदारों के विरुद्ध गेंहू खरीदी में कमीशन खोरी का आरोप लगाते हुए बताया कि नारा गांव के दो दिव्यांग बोधिलाल व शारदा प्रसाद का गेंहू की तौल दो हफ्ते पहले की गई थी लेकिन अब तक पोर्टल में नही चढ़ाया गया। भाजयुमो के मण्डल महामंत्री अमन त्रिपाठी ने एसडीएम सिराथू से केंद्र प्रभारी के विरुद्ध जांचकर कार्यवाही की मांग की है ।

इस दौरान एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम ने नियमानुसार जांचकर कार्यवाही का अश्वाशन दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न